मतदाता पुनरीक्षण को ले चला विशेष अभियान

बूथों पर बीएलओ ने लिया दावा-आपत्ति का आवेदनपदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये कई टिप्सगांडेय. मतदाता पुनरीक्षण को ले रविवार को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां बूथों पर बीएलओ ने लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनायी, वहीं त्रुटियों को ले दावा आपत्ति का आवेदन भी लिया. इधर, मतदाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:03 PM

बूथों पर बीएलओ ने लिया दावा-आपत्ति का आवेदनपदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिये कई टिप्सगांडेय. मतदाता पुनरीक्षण को ले रविवार को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान जहां बूथों पर बीएलओ ने लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनायी, वहीं त्रुटियों को ले दावा आपत्ति का आवेदन भी लिया. इधर, मतदाता पुनरीक्षण को ले चलाये गये विशेष अभियान को ले स्वयं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रामा रविदास ने कई बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ को कई टिप्स दिये. इस क्रम में बीडीओ कपिल कुमार, प्रभारी जीपीएस अजय कुमार समेत कई ने अलग अलग बूथों का निरीक्षण किया. बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदाता सूची तैयार करना है. कहा कि अभियान के तहत सूची में व्याप्त त्रुटियों को दुरुस्त करते हुए मतदाताओं का आधार व मोबाइल नंबर संग्रह करना है.

Next Article

Exit mobile version