वेलेंटाइन डे का विरोध करेगी अभाविप
12 को होगा पुतला दहन14 को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल पश्चिमी सभ्यता का करेेंगे विरोधगिरिडीह. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वेलेंटाइन डे का विरोध करेगी. बतौर विरोध 12 फरवरी को पुतला दहन होगा तथा 14 को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर परिषद के सदस्य पश्चिमी सभ्यता का विरोध करेंगे. उक्त निर्णय रविवार को अभाविप की बैठक […]
12 को होगा पुतला दहन14 को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल पश्चिमी सभ्यता का करेेंगे विरोधगिरिडीह. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वेलेंटाइन डे का विरोध करेगी. बतौर विरोध 12 फरवरी को पुतला दहन होगा तथा 14 को मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर परिषद के सदस्य पश्चिमी सभ्यता का विरोध करेंगे. उक्त निर्णय रविवार को अभाविप की बैठक में हुआ. विरोध पश्चिमी सभ्यता का : 14 फरवरी को अभाविप सदस्य पूरे शहर एवं रेस्टोरेंट व पर्यटन स्थलों में विरोध जतायेंगे. सर्वप्रथम अभाविप सदस्य जुलूस निकाल कर शहर का भ्रमण करेंगे तथा युवक-युवतियों से पश्चिमी सभ्यता से दूर रहने की अपील करेंगे. अभाविप ने होटलों व गिफ्ट कॉर्नरों से 14 फरवरी को विशेष छूट नहीं देने की अपील की. कहा : अभाविप प्यार का नहीं, पश्चिमी सभ्यता का विरोध करती है. बैठक में 17-18 जनवरी को संपन्न प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तय कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. बैठक के सहभागिता : मौके पर मुख्य रूप से डा. अनुज कुमार, डा. मिथलेश कुमार, किशोर मंडल, कुमार सौरभ, रंजीत राय, रोशन सिंह, संदीप देव, विनय शंकर वैद्य, मनीष पाठक, रंजीत कुमार, जसवंत राज, राकेश कुमार, विक्रम कुमार, अजय यादव, अविनाश विश्वकर्मा, सुभाष साव, रितेष सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार, ओमकार सिंह, पवन सुब्ब, अभिषेक राय, चंद्रशेखर राय, मनमीत सिंह आदि मौजूद थे.