समरसेबल पंप जला, पेयजलापूर्ति ठप
बनियाडीह इलाके में कई चापानल खराबपेयजल के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं लोगचित्र परिचय : 11- बनियाडीह में खराब पड़े चापानलगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत जुबली चानक में लगे समरसेबल पंप के जल जाने के कारण बनियाडीह इलाके में जलसंकट गहरा गया है. पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी […]
बनियाडीह इलाके में कई चापानल खराबपेयजल के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं लोगचित्र परिचय : 11- बनियाडीह में खराब पड़े चापानलगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत जुबली चानक में लगे समरसेबल पंप के जल जाने के कारण बनियाडीह इलाके में जलसंकट गहरा गया है. पिछले तीन दिनों से जलापूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि लोगों को पेयजल के लिए सुबह से लेकर शाम तक भाग-दौड़ करना पड़ रहा है. बता दें कि गुरुवार को जुबली चानक में लगा समरसेबल पंप में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के बाद जल समस्या गहरा गया. पंप में खराबी की सूचना के बाद वर्कशॉप में इसे लाकर मरम्मत की जा रही है. हालांकि तीन दिनों से जलापूर्ति बाधित हो जाने से लोगों की समस्या बढ़ गयी है. बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र के अधिकांश चापानल खराब हैं. बार-बार विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी जर्जर चापानलों को नहीं बनाया जा सका है. ऐसे में पेयजल के लिए लोगों को कुआं व झरना पर निर्भर रहना पड़ रहा है. इस संबंध में अकदोनी खुर्द की वार्ड सदस्य राजकुमारी सिंह का कहना है कि गरमी आने से पहले ही बनियाडीह इलाके में पेयजल समस्या गहराने लगी है. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति की मांग की है. इधर, वर्कशॉप के प्रोजेक्ट इंजीनियर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पंप मरम्मत का कार्य चल रहा है. एक -दो दिनों के अंदर जलापूर्ति बहाल हो जायेगी. कहा कि जलसमस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग गंभीर है.