परिजनों के सुपुर्द हुईं युवतियां
देवरी. बीते छह फरवरी को कोडरमा रेलवे स्टेशन से बरामद लोही गांव की सोनी हेंब्रम, फुटका की पुन्नो मुर्मू तथा चरकापत्थर की सलोनी मुर्मू को तिलैया पुलिस ने भेलवाघाटी पुलिस के सहयोग से परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसमें परिवीक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार पाल, तिलैया थाना के एसआइ उमेश कुमार व भेलवाघाटी थाना के एएसआइ […]
देवरी. बीते छह फरवरी को कोडरमा रेलवे स्टेशन से बरामद लोही गांव की सोनी हेंब्रम, फुटका की पुन्नो मुर्मू तथा चरकापत्थर की सलोनी मुर्मू को तिलैया पुलिस ने भेलवाघाटी पुलिस के सहयोग से परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसमें परिवीक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार पाल, तिलैया थाना के एसआइ उमेश कुमार व भेलवाघाटी थाना के एएसआइ दशरथ यादव शामिल थे.