नये थानेदार ने संभाला पदभार
गिरिडीह. निमियाघाट थाना में रविवार को नये थानेदार आरके राणा ने पदभार संभाल लिया. पदभार संभालने के उपरांत श्री राणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आम जनों की समस्याओं का हल करना है.थाना आने वालों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जायेगा और निराकरण किया जायेगा. इसके अलावा पुलिस-पब्लिक के रिलेशन को भी और मजबूत […]
गिरिडीह. निमियाघाट थाना में रविवार को नये थानेदार आरके राणा ने पदभार संभाल लिया. पदभार संभालने के उपरांत श्री राणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आम जनों की समस्याओं का हल करना है.थाना आने वालों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जायेगा और निराकरण किया जायेगा. इसके अलावा पुलिस-पब्लिक के रिलेशन को भी और मजबूत किया जायेगा. इलाके में अपराध व नक्सलवाद के रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जायेगी. श्री राणा ने कहा कि कोयला के अवैध कारोबार पर भी रोक लगाया जायेगा. गौरतलब हो कि निमियाघाट थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी रुखसार अहमद को एसपी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. इसके बाद श्री राणा को निमियाघाट का नया थानेदार बनाया गया है.