दुर्घटना में तीन घायल, रेफर
चित्र परिचय: 20. इलाजरत घायलगिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के धनयडीह के पास रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. पनयडीह निवासी भीखन दास रविवार की […]
चित्र परिचय: 20. इलाजरत घायलगिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के धनयडीह के पास रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. पनयडीह निवासी भीखन दास रविवार की शाम को पैदल आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक ने भीखन को धक्का मार दिया, जिससे भीखन घायल हो गया. घटना में बाइक पलट जाने से बाइक सवार मुफस्सिल थाना इलाके के मनीयामाडी निवासी जितेंद्र यादव और चतरा जिले के लावालौंग निवासी जानकी गंझू भी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.