1999 बूथों पर चला विशेष अभियान
गिरिडीह. जिला के 1999 बूथों पर रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मतदाताओं का नाम दर्ज करने, नाम हटाने व त्रुटि में हुए सुधार करने के लिए बीएलओ को संबंधित बूथों पर प्रतिनियुक्त किया गया था. उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम […]
गिरिडीह. जिला के 1999 बूथों पर रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मतदाताओं का नाम दर्ज करने, नाम हटाने व त्रुटि में हुए सुधार करने के लिए बीएलओ को संबंधित बूथों पर प्रतिनियुक्त किया गया था. उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी बूथों पर बीएलओ को आवश्यक प्रपत्र भी उपलब्ध कराये गये थे. उन्होंने आम मतदाताओं से अपील किया कि वे अपना मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नंबर को मतदाता सूची से दर्ज करा लें. उन्होंने कहा कि विशेष शिविर का निरीक्षण करने के लिए सभी बीडीओ व अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिये गये थे. कई अधिकारियों ने संबंधित बूथों का निरीक्षण भी किया.