डिवाइडर से टकराया कंटेनर, दो घायल
डुमरी : डुमरी थानांतर्गत घुजाडीह में रविवार की सुबह जीटी रोड़ पर एक कंटेनर वाहन के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने के कारण चालक व खलासी घायल हो गये. हादसे के कारण कुछ देर के लिए जीटी रोड़ का एक लेन जाम रहा. बताया जाता है कि उत्तराखंड से टेंपो लेकर कोलकाता जा रहा […]
डुमरी : डुमरी थानांतर्गत घुजाडीह में रविवार की सुबह जीटी रोड़ पर एक कंटेनर वाहन के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने के कारण चालक व खलासी घायल हो गये. हादसे के कारण कुछ देर के लिए जीटी रोड़ का एक लेन जाम रहा.
बताया जाता है कि उत्तराखंड से टेंपो लेकर कोलकाता जा रहा कंटेनर (एचआर 55एच 5204) घुजाडीह के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में चालक छपरा निवासी कृष्णा साव व खलासी रवि गुप्ता घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे करा कर जाम हटाया.