झामुमो के प्रदर्शन में जोड़::::

झामुमो का बगोदर बाजार में रैली व सभातसवीर 9 बागो 1 में : सभा में उपस्थित झामुमो समर्थक इधर, बगोदर में भी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 की वापसी तथा स्थानीय नीति लागू कर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति सुनिश्चित करने मांग को ले प्रखंड झामुमो ने रैली निकाली. रैली बगोदर बाजारटांड़ से बगोदर बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:02 PM

झामुमो का बगोदर बाजार में रैली व सभातसवीर 9 बागो 1 में : सभा में उपस्थित झामुमो समर्थक इधर, बगोदर में भी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 की वापसी तथा स्थानीय नीति लागू कर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति सुनिश्चित करने मांग को ले प्रखंड झामुमो ने रैली निकाली. रैली बगोदर बाजारटांड़ से बगोदर बाजार होते बगोदर प्रखंड मुख्यालय में हुए पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र महतो ने की़ संचालन सचिव मोहम्मद शाकिर अंसारी ने किया़ सभा में मुख्य रूप से जिप उपाध्यक्ष सह झामुमो नेता छोटे लाल यादव उपस्थित थे़ सभा में प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र महतो, बंधन महतो, अनूप कुमार ठाकुर, रूपलाल चौधरी, अभय भगत, ढालचंद महतो, समेत अन्य लोग उपस्थित थे़ सभा के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया़