भूमि अधिग्रहण अध्यादेश काला कानून : शफीक

चित्र परिचय : 5 – बीडीओ को ज्ञापन सौंपते झामुमो नेता राजधनवार. स्थानीय नीति निर्धारण किये बिना बहाली की कवायद व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 से क्षुब्ध झामुमो प्रखंड कमेटी धनवार ने सोमवार को धनवार प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह ने की. झामुमो नेता मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:03 PM

चित्र परिचय : 5 – बीडीओ को ज्ञापन सौंपते झामुमो नेता राजधनवार. स्थानीय नीति निर्धारण किये बिना बहाली की कवायद व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 से क्षुब्ध झामुमो प्रखंड कमेटी धनवार ने सोमवार को धनवार प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह ने की. झामुमो नेता मो शफीक ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को काला कानून बताते हुए कहा कि मात्र 22 पूंजीपति समूहों के हाथों देश को गिरवी रखने की साजिश हो रही है. पूंजीपतियों को खुश करने के लिए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष ने सीएनटी, एसपीटी और पेशा कानून को नजर अंदाज कर अध्यादेश जारी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया. धरना का संचालन कर रहे प्रखंड सचिव मिथिलेश रजक ने कहा कि बाहरी लोगों को बहाल कर सरकार हमें बेरोजगार बनाने की कोशिश कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जायेगा. कार्यक्रम को सिराज अंसारी, सुजीत साव, चंद्रशेखर यादव, रामदेव यादव आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान राज्यपाल के नाम बीडीओ अनिल कुमार को ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर मंजूर अंसारी, विकास यादव, देव कुमार यादव, सुदामा दास, मो मनौवर, अब्दुल रहमान, कुर्बान अंसारी, यूनुस खान, वीरेंद्र सिंह, रियाज खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version