टेंपो चालक से मारपीट, मामला दर्ज
राजधनवार. धनवार-रेंबा पथ पर पलंगी के पास चंदा मांगने के क्रम में एक टेंपो चालक की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चकौंदवा निवासी टेंपो चालक सुरेश रविदास ने मेधाबाद के मन्नू राय व अन्य पर मारपीट, छिनतई व जाति सूचक गाली देने का मामला धनवार थाना में दर्ज कराया है. घटना […]
राजधनवार. धनवार-रेंबा पथ पर पलंगी के पास चंदा मांगने के क्रम में एक टेंपो चालक की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चकौंदवा निवासी टेंपो चालक सुरेश रविदास ने मेधाबाद के मन्नू राय व अन्य पर मारपीट, छिनतई व जाति सूचक गाली देने का मामला धनवार थाना में दर्ज कराया है. घटना रविवार की बतायी जाती है. धनवार पुलिस धारा 341, 323, 386, 379, 504, 34 भादवि तथा 3(10) असुज/जजा निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है.