भुगतान नहीं होने से किया रोड जाम
राजधनवार. लिंक फेल होने के कारण बैंक ऑफ इंडिया धनवार से भुगतान में हो रही परेशानी से क्षुब्ध ग्राहकों, खासकर महिला खाताधारियों ने सोमवार को कुछ देर के लिए धनवार मेन रोड को जाम कर दिया. जाम से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. हालांकि जिप सदस्य विनय संथालिया व बरजो मुखिया सबदर अली […]
राजधनवार. लिंक फेल होने के कारण बैंक ऑफ इंडिया धनवार से भुगतान में हो रही परेशानी से क्षुब्ध ग्राहकों, खासकर महिला खाताधारियों ने सोमवार को कुछ देर के लिए धनवार मेन रोड को जाम कर दिया. जाम से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. हालांकि जिप सदस्य विनय संथालिया व बरजो मुखिया सबदर अली ने उन्हें समझा-बुझा कर जाम हटवा दिया. उन्हें हर हाल में मंगलवार को भुगतान दिलाने अथवा उनके साथ रोड पर उतरने की बात कही गयी.