सांसद व अधीक्षण अभियंता को आवेदन
गिरिडीह. सरिया प्रखंड की परसिया पंचायत के ग्रामीणों ने सांसद व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को आवेदन देकर विद्युतापूर्ति बहाल करने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों के अलावा स्थानीय मुखिया ने भी हस्ताक्षर किया है. आवेदन के जरिये मुखिया गीता देवी समेत ग्रामीण आनंद कुमार,अशोक तुरी, प्र ाद सिंह, दिनेश यादव, मनोज […]
गिरिडीह. सरिया प्रखंड की परसिया पंचायत के ग्रामीणों ने सांसद व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को आवेदन देकर विद्युतापूर्ति बहाल करने की मांग की है. आवेदन में ग्रामीणों के अलावा स्थानीय मुखिया ने भी हस्ताक्षर किया है. आवेदन के जरिये मुखिया गीता देवी समेत ग्रामीण आनंद कुमार,अशोक तुरी, प्र ाद सिंह, दिनेश यादव, मनोज तुरी, अजीत राम समेत अन्य ने कहा है कि प्रखंड के परसिया, मोदीडीह व बगड़ो में विद्युतीकरण के बाधित कार्य को चालू कराने की मांग की. कहा : 2014 में विद्युतीकरण शुरू हुआ था, लेकिन विद्युतीकरण अधूरा छोड़ दिया गया है. नतीजतन ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है.