कमरे में लगी आग, हजारों का नुकसान
चित्र परिचय: 12. आग लगने के बाद पहुंचे लोगगिरिडीह. नगर थानांतर्गत मकतपुर स्थित पंजाबी कोठी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल में स्थित एक फ्लैट के एक कमरे में आग लग गयी. आग लगने से हजारों रुपये के सामान जल गये. बताया जाता है कि पंजाबी कोठी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में एक स्टील […]
चित्र परिचय: 12. आग लगने के बाद पहुंचे लोगगिरिडीह. नगर थानांतर्गत मकतपुर स्थित पंजाबी कोठी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल में स्थित एक फ्लैट के एक कमरे में आग लग गयी. आग लगने से हजारों रुपये के सामान जल गये. बताया जाता है कि पंजाबी कोठी अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल स्थित एक फ्लैट में एक स्टील कंपनी में कार्यरत तीन युवती रहती है. सोमवार को कपड़े में इस्त्री करने के बाद भूलवश इस्त्री की स्विच नहीं काटी गयी और युवतियां फ्लैट में ताला बंद कर काम पर चली गयीं. इस्त्री में बिजली का प्रवाह होता रहा और इसके कारण आग लग गयी. बाद में अपार्टमेंट के एक कर्मी श्याम लहरी की नजर कमरे से उठ रहे धुआं पर पड़ी. इसकी जानकारी कर्मी ने संबंधित युवतियों के अलावा दमकल वालों को भी दी. दमकल की टीम पहुंची और काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस संदर्भ में फ्लैट में रहनेवाली युवती साक्षी ने बताया कि आगजनी से 30-40 हजार का नुकसान हुआ है.