नप अध्यक्ष ने की एनजीओ से जन जागरूकता की अपील शहरी स्वशासन का समावेशी विकास को ले बैठक चित्र परिचय : 15 – दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन करते नप अध्यक्ष गिरिडीह. नगर पर्षद के सभागार में नप अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में झारखंड में शहरी स्वशासन के समावेशी विकास को लेकर एक बैठक हुई. उन्होंने व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने पर बल दिया. प्रत्येक वार्ड पार्षद को घरों का दौरा करना होगा. जन भागीदारी को लेकर प्रत्येक वार्ड में बैठक व समूह गठन करने पर भी उन्होंने जोर दिया. कहा कि कार्यक्रम की सफलता जन भागीदारी पर ही निर्भर करती है. माइक्रो प्लानिंग की अहमियत : नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने सभी वार्डों में दो-दो स्वयं सेवक का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करने तथा माइक्रो प्लानिंग जैसे कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में वार्ड नागरिक संगठन व जिला नागरिक संगठन का गठन करने, नियमित बैठक, प्रशिक्षण व सम्मेलन आयोजित करने पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर उमेश कुमार, सुरेश शक्ति, कृष्णकांत, वार्ड पार्षद सीमा देवी, रानी देवी, माया देवी, मुन्नी देवी, चैता दास आदि ने भी अपने विचार रखे. बैठक में मनोहर कुमार पांडेय, जय कुमार मिश्र, छोटू झा, प्रबोध नायक, राजीव रंजन, मनोहर यादव, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम की सफलता जन भागीदारी से : दिनेश
नप अध्यक्ष ने की एनजीओ से जन जागरूकता की अपील शहरी स्वशासन का समावेशी विकास को ले बैठक चित्र परिचय : 15 – दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन करते नप अध्यक्ष गिरिडीह. नगर पर्षद के सभागार में नप अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में झारखंड में शहरी स्वशासन के समावेशी विकास को लेकर एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement