डीएसइ ने किया तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण

गिरिडीह. डीएसइ महमूद आलम ने मंगलवार को सदर प्रखंड के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मोहनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन की जांच की. जबकि झलकडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय व बिरनगड्डा नव प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम व नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 6:02 PM

गिरिडीह. डीएसइ महमूद आलम ने मंगलवार को सदर प्रखंड के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मोहनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन की जांच की. जबकि झलकडीहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय व बिरनगड्डा नव प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम व नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति की जांच की. इधर डीएसइ ने बताया कि जिले के 3418 विद्यालयों में एमडीएम चलाने के लिए अगले वित्तीय वर्ष के लिए 31 करोड़ के प्रस्तावित बजट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है. इसमें कक्षा एक से पांच तक के डेढ़ लाख व कक्षा छह से आठ तक के 50 हजार बच्चे शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version