कुंजलाल का आमरण अनशन शुरू
तसवीर 10 बागो 1 में : अनशन पर बैठे कुंजलाल साव व अन्य बगोदर. आम आदमी पार्टी के बगोदर प्रखंड संयोजक कुंजलाल साव के साथ चार लोग बगोदर बस पड़ाव में मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. खबर लिखे जाने तक आमरण अनशनकारियों से किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी ने मुलाकात नहीं की है़ […]
तसवीर 10 बागो 1 में : अनशन पर बैठे कुंजलाल साव व अन्य बगोदर. आम आदमी पार्टी के बगोदर प्रखंड संयोजक कुंजलाल साव के साथ चार लोग बगोदर बस पड़ाव में मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. खबर लिखे जाने तक आमरण अनशनकारियों से किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी ने मुलाकात नहीं की है़ आमरण अनशन पर कुंजलाल साव के साथ अवधेश प्रसाद चौरसिया, मसोमात देवंती, गायत्री ओझा आमरण अनशन पर बैठे है़ं अनशनकारियों के साथ रसूल अंसारी, शिल्पा देवी, मिली देवी, कविलासी देवी, कंचन देवी के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.