गांडेय : प्रखंड के गुलियाडीह निवासी लखीराम टुडू की पत्नी पानो देवी की मौत शनिवार को प्रसव के बाद हो गयी. परिजनों ने कहा कि पानो देवी ने शनिवार दोपहर को एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.
बच्चे के जन्म के एक घंटे बाद उसके पेट में दर्द उठा और उनकी मौत हो गयी. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका या सहिया नहीं है. इस कारण किसी प्रकार की जानकारी से वे सभी अनभिज्ञ हैं. प्रसूता पानो देवी की मौत को ले यहां स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है.
प्रसव पूर्व जांच, टीका, आयरन की गोली से लेकर सरकारी अस्पताल में प्रसव व अन्य सुविधा की जानकारी पूरे गांव में किसी को नहीं है. गांव की महिलाओं ने कहा कि वे झोला छाप डॉक्टर के भरोसे ही दवा-पानी कराते हैं.
मुखिया- पंसस पहुंचे गांव
प्रसव के बाद प्रसूता की मौत की सूचना पर पंचायत के मुखिया जनार्दन प्रसाद वर्मा, पंसस शिव शंकर राम व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. कहा कि समुचित सुविधा दिलाने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे.
हार्ट अटैक से महिला की मौत
गांडेय त्न गांडेय प्रखंड के गुलियाडीह निवासी किशुन कोल्ह की पत्नी रुपिया देवी की मौत शनिवार की रात हृदय गति रुकने से हो गयी. मौत की सूचना पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.