आपा की जीत पर आइसा ने दी बधाई
बगोदर. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार व ऐतिहासिक जीत पर आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है और दिल्ली में तमाम प्रगतिशील अवाम व मतदाताओं को हार्दिक धन्यवाद दिया है़ आइसा के संयोजक पूरन कुमार महतो व हेमलाल महतो ने कहा कि आप की यह जीत […]
बगोदर. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार व ऐतिहासिक जीत पर आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है और दिल्ली में तमाम प्रगतिशील अवाम व मतदाताओं को हार्दिक धन्यवाद दिया है़ आइसा के संयोजक पूरन कुमार महतो व हेमलाल महतो ने कहा कि आप की यह जीत भाजपा नीत मोदी सरकार के सांप्रदायिक कॉरपोरेट परस्त नीतियों के विरुद्ध चोट है़ अच्छे दिनों के लिए झूठे वादे करने वाले मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है़ आप की जीत की खुशी पर बगोदर बस पड़ाव में आइसा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, रंग गुलाल लगाकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी है़ मौके पर हेमलाल महतो, पूरन कुमार महतो, डेगलाल, निरंजन, राजू, जितेंद्र, महावीर, दिनेश समेत अन्य लोग उपस्थित थे़