शिविर लगाकर किया जा रहा है धोती -साड़ी का वितरण
महेशलुंडी-बक्शीडीह में सैकड़ो लोगों को मिला सोना-सोबरण योजना का लाभचित्र परिचय: 3. महेशलुंडी पंचायत में महिला को साड़ी देती मुखिया, 4. बक्शीडीह में धोती देते मुखियागिरिडीह. सोना-सोबरन योजना के तहत गरीबों को धोती व साड़ी का वितरण ग्रामीण इलाकों में मुखिया के नेतृत्व में किया जा रहा है. कई पंचायत में डीलर के केंद्र पर […]
महेशलुंडी-बक्शीडीह में सैकड़ो लोगों को मिला सोना-सोबरण योजना का लाभचित्र परिचय: 3. महेशलुंडी पंचायत में महिला को साड़ी देती मुखिया, 4. बक्शीडीह में धोती देते मुखियागिरिडीह. सोना-सोबरन योजना के तहत गरीबों को धोती व साड़ी का वितरण ग्रामीण इलाकों में मुखिया के नेतृत्व में किया जा रहा है. कई पंचायत में डीलर के केंद्र पर मुखिया की उपस्थिति में गरीब लाभुकों को योजना के तहत धोती व साड़ी दी जा रही है. मंगलवार को सदर प्रखंड के महेशलुंडी और बक्शीडीह में मुखिया ने लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया. महेशलुंडी पंचायत के पीडीएस डीलर अजीत कुमार, विनोद शंकर गुप्ता, लालचंद राम, संतोष राम और कैलीबाद आदर्श महिला समिति के केंद्र में इस योजना के तहत साड़ी और धोती का वितरण किया गया. इस दौरान महेशलुंडी की मुखिया सुनीता देवी और उप मुखिया राजेंद्र कुमार ने लाभुकों को साड़ी दी. मौके पर वार्ड सदस्य समीर गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे. इधर बक्शीडीह पंचायत के मुखिया ईश्वर दास के नेतृत्व में भी लाभुकों को धोती-साड़ी दी गयी. मौके पर उप मुखिया सोहन दास, मो अमजद, मो हसमत, डीलर मो रफीक, अर्जुन दास, गुलाबी देवी, मो कलीम, जीवलाल दास, नुनूलाल कोल, विजय कोल, मदन दास, सुनील ठाकुर आदि मौजूद थे.
