झामुमो की पंचायत कमेटी गठित
देवरी. झामुमो चहाल पंचायत कमेटी के पुनर्गठन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को पदमाटांड़ में हुई. इसकी अध्यक्षता श्यामलाल मुर्मू ने की. संचालन रूकरूद्दीन अंसारी ने किया. पार्टी नेता कुरबान अंसारी भी मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से चहाल पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. रिंटू मुर्मू को अध्यक्ष, अलाउद्दीन अंसारी को […]
देवरी. झामुमो चहाल पंचायत कमेटी के पुनर्गठन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को पदमाटांड़ में हुई. इसकी अध्यक्षता श्यामलाल मुर्मू ने की. संचालन रूकरूद्दीन अंसारी ने किया. पार्टी नेता कुरबान अंसारी भी मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से चहाल पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. रिंटू मुर्मू को अध्यक्ष, अलाउद्दीन अंसारी को सचिव, नागेश्वर राय को कोषाध्यक्ष, जारिम हाजरा, ओपीलाल बेसरा व अनमुल अंसारी को उपाध्यक्ष चुना गया. अब्दुल अंसारी व बबलू सोरेन को उप सचिव बनाया गया. झामुमो नेता कुरबान अंसारी ने पंचायत कमेटी को सशक्त बनाने पर जोर दिया. बैठक में कालेश्वर मुर्मू, उल्फत अंसारी, इसलाम अंसारी आदि लोग मौजूद थे.