भाजपा का हो गया है नैतिक पतन : झाविमो
चित्र परिचय : 22. बैठक में शामिल झाविमो नेतागिरिडीह. झाविमो की एक बैठक मंगलवार को पूर्व विधायक ज्योतींद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर झाविमो नेताओं ने भाजपा की कार्यशैली की जमकर आलोचना की. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने झाविमो के विधायकों को लोभ-लालच देकर तोड़ा है. भाजपा नेताओं […]
चित्र परिचय : 22. बैठक में शामिल झाविमो नेतागिरिडीह. झाविमो की एक बैठक मंगलवार को पूर्व विधायक ज्योतींद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मौके पर झाविमो नेताओं ने भाजपा की कार्यशैली की जमकर आलोचना की. श्री प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने झाविमो के विधायकों को लोभ-लालच देकर तोड़ा है. भाजपा नेताओं के घमंड को दिल्ली चुनाव परिणाम से तोड़ दिया है. नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि आज भाजपा अपने नीति-सिद्धांत से भटक चुकी है. प्रदेश की जनता भाजपा की कार्यशैली से खुश नहीं है. बैठक में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य नुनूलाल मरांडी, जिला महासचिव महेश राम, चुन्नूकांत, राजेश जायसवाल, सुमन कुमार सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, मनोज संगई, बबन खान, संजीव कुमार सिन्हा, मो. सलाम, जानकी देवी, रामचंद्र ठाकुर, मुबारक अंसारी आदि उपस्थित थे.