नक्सलियों का झारखंड-बिहार बंद 12 फरवरी को
गिरिडीह. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने आगामी 12 फरवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड-बिहार बंद करने की घोषणा की है. इस बाबत पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा माओवादी के प्रवक्ता प्रतीक ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सबों के साथ, सबों का विकास, अच्छे दिन आने वाले हैं जैसे नारे […]
गिरिडीह. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने आगामी 12 फरवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड-बिहार बंद करने की घोषणा की है. इस बाबत पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा माओवादी के प्रवक्ता प्रतीक ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सबों के साथ, सबों का विकास, अच्छे दिन आने वाले हैं जैसे नारे बुलंद कर सत्ता पर बैठी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को ठगा है. मोदी सरकार वास्तव में पहले की यूपीए सरकार की तरह नव उदारवादी नीति को ही तेजी से लागू कर रही है. नरेंद्र मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के हित में तथा अधिकार, जल-जंगल जमीन के लिए जारी जनांदोलन को कुचलने के मकसद से जमीन अधिग्रहण अध्यादेश लायी है. इसी अध्यादेश के खिलाफ 12 फरवरी को झारखंड-बिहार को 24 घंटा बंद कर विरोध जताया जायेगा. प्रवक्ता ने इस बंद से अस्पताल, एंबुलेंस, दवा दुकान, पानी व दूध सप्लाई, अखबार व प्रेस वाहन तथा अग्निशामक विभाग को बंद से मुक्त रखा गया है.बॉक्समाओवादियों ने टांगा बैनरचित्र परिचय: 38. टांगा गया बैनरगिरिडीह. इधर, भाकपा माओवादी ने पीरटांड़ थानांतर्गत मधुबन के कई स्थानों पर बैनर टांगा है. बैनर में माओवादियों ने जमीन अधिग्रहण अध्यादेश और ऑपरेशन ग्रीनहंट के खिलाफ नारेबाजी की. बंद से पहले बैन टांगे जाने से इलाके में दहशत है.