ससुराल वालों पर जहर पिलाने का आरोप

गिरिडीह : बेंगाबाद की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर जहर पिलाने का आरोप लगाया है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित महिला तन्नु देवी का कहना है कि उसे बीते कई माह से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं. रविवार को वह स्नान कर घर आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 4:15 AM

गिरिडीह : बेंगाबाद की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर जहर पिलाने का आरोप लगाया है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित महिला तन्नु देवी का कहना है कि उसे बीते कई माह से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं. रविवार को वह स्नान कर घर रही थी.

इस दौरान उसके पति गोविंद रजक, सास गीता देवी ससुर गणोश रजक ने जबरन जहर पिला दिया. बाद में उसे अस्पताल लाया गया. इधर, महिला के पति गोविंद का कहना है कि घर में मामूली बात हुई थी. उसी बात से नाराज होकर तन्नु ने जहर खा लिया. गोविंद कहते हैं कि यदि उनलोगों ने जहर दिया होता तो इलाज के लिए अस्पताल क्यों लाते.

Next Article

Exit mobile version