-मंत्रिमंडल विस्तार के दिन धिक्कार दिवस मनायेगा झाविमो : नुनूलाल
दल-बदलू विधायकों को सबक सिखायेगी जनता : नीरजचित्र परिचय : 10. पत्रकारों से बातचीत करते नुनूलाल मरांडीगिरिडीह. झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य नुनूलाल मरांडी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के दिन झाविमो धिक्कार दिवस के रूप में मनायेगी. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि […]
दल-बदलू विधायकों को सबक सिखायेगी जनता : नीरजचित्र परिचय : 10. पत्रकारों से बातचीत करते नुनूलाल मरांडीगिरिडीह. झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य नुनूलाल मरांडी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के दिन झाविमो धिक्कार दिवस के रूप में मनायेगी. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जनता के बल पर झाविमो ने चुनाव जीता. पैसा व पद के लालच में छह विधायकों ने दल छोड़ा. निश्चित रूप से इन विधायकों ने जनता के अरमानों का गला घोंटने का काम किया है. कहा कि भाजपा में कोई नीति व सिद्धांत नहीं रहा. यही वजह है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली. यही हाल आने वाले चुनावों में बिहार, यूपी व बंगाल में भी होने वाला है. झावियुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने कहा कि मोदी लहर में झाविमो की टिकट पर चुनाव जीतने के बाद भी बागियों ने लालच में पार्टी को छोड़ने का काम किया है. पार्टी नेता व जनता को अंधकार में रख कर पैसे की खातिर झाविमो विधायकों ने दल बदला. ऐसे विधायकों को क्षेत्र की जनता अवश्य सबक सिखायेगी. श्री चौधरी ने दल-बदल पर ठोस कानून बनाने की मांग की. मौके पर इनके अलावे प्रकाश कुमार भी उपस्थित थे.