profilePicture

आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आरोप

राजधनवार. चुंजखो व चेचायडीह के ग्रामीणों ने आवेदन देकर धनवार बीडीओ से गांव स्थित आंगनबाड़ी के बंद रहने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा कि नावाडीह की आंगनबाड़ी सेविका मीना विश्वकर्मा प्रतिदिन केंद्र पर नहीं आती है और न ही पोषाहार बांटती है. पूछताछ करने पर क्रोधित भी हो जाती है. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:04 PM

राजधनवार. चुंजखो व चेचायडीह के ग्रामीणों ने आवेदन देकर धनवार बीडीओ से गांव स्थित आंगनबाड़ी के बंद रहने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा कि नावाडीह की आंगनबाड़ी सेविका मीना विश्वकर्मा प्रतिदिन केंद्र पर नहीं आती है और न ही पोषाहार बांटती है. पूछताछ करने पर क्रोधित भी हो जाती है. ग्रामीणों ने बीडीओ से जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. आवेदन में क्यूम अंसारी, महबूब अंसारी, शहजाद आलम, मो अजीम, मो साजिद, अब्दुल कुद्दूस, इसलाम मियां, नजमा खातून, लतीफ खातून आदि दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर तथा अंगूठे का निशान है.

Next Article

Exit mobile version