झामस का सदस्यता अभियान जारी
राजधनवार. झामस के सदस्यता अभियान को लेकर भाकपा माले के लोग सक्रिय हो गये हैं. प्रखंड स्तर पर अभियान का नेतृत्व कर रहे झामस के जिला कमेटी सदस्य क्यूम अंसारी ने बताया कि दो दिनों में अभी तक चार हजार से अधिक सदस्य बनाये जा चुके है. अभियान के तहत गिरिडीह जिले में तीन लाख, […]
राजधनवार. झामस के सदस्यता अभियान को लेकर भाकपा माले के लोग सक्रिय हो गये हैं. प्रखंड स्तर पर अभियान का नेतृत्व कर रहे झामस के जिला कमेटी सदस्य क्यूम अंसारी ने बताया कि दो दिनों में अभी तक चार हजार से अधिक सदस्य बनाये जा चुके है. अभियान के तहत गिरिडीह जिले में तीन लाख, धनवार विधानसभा में एक लाख और धनवार प्रखंड में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस बाबत जोन प्रभारियों का भी चयन किया गया है. धनवार में जोन नं. 11 के लिए किशोरी अग्रवाल, जोन 12 के लिए विनय संथालिया, जोन 13 के लिए क्यूम अंसारी तथा जोन 14 के लिए रामेश्वर चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया गया है.