चापानल खराब रहने से परेशानी बढ़ी

इसरी बाजार. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसमाकुरहा में 10 दिनों से चापाकल खराब है. चापाकल खराब होने के कारण बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. साथ ही मध्याह्न भोजन बनाने में भी परेशानी हो रही है. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता समेत डुमरी के अनुमंडल पदाधिकारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:04 PM

इसरी बाजार. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसमाकुरहा में 10 दिनों से चापाकल खराब है. चापाकल खराब होने के कारण बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. साथ ही मध्याह्न भोजन बनाने में भी परेशानी हो रही है. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता समेत डुमरी के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को चापाकल खराब होने की लिखित जानकारी देते हुए मरम्मत कराने की मांग की है. लेकिन विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.