ट्रक चोरी के आरोप में दामाद गया जेल

चित्र परिचय: 11. पुलिस गिरफ्त में ट्रक चोरी का आरोपी दामाद जैकेट पहने हुए और साथ में छेड़खानी का आरोपीगिरिडीह. मुफस्सिल थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में आवेदक के दामाद को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया व्यक्ति निमियाघाट थाना इलाके के इसरी बाजार निवासी हसमुद्दीन अंसारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:04 PM

चित्र परिचय: 11. पुलिस गिरफ्त में ट्रक चोरी का आरोपी दामाद जैकेट पहने हुए और साथ में छेड़खानी का आरोपीगिरिडीह. मुफस्सिल थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में आवेदक के दामाद को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया व्यक्ति निमियाघाट थाना इलाके के इसरी बाजार निवासी हसमुद्दीन अंसारी का पुत्र मंजूर आलम है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में बोकारो जिले के बालीडीह निवासी बसीर अंसारी ने अपने ट्रक की चोरी होने की शिकायत थाना में दर्ज करायी थी. आवेदन में बसीर ने कहा था कि ट्रक उसका दामाद मंजूर आलम ही चलाता था. दिनांक 21 जुलाई 2014 को उसका दामाद ट्रक पर सीमेंट लेकर गिरिडीह के हरसिंहरायडीह गया था और वहां पर सीमेंट को अनलोड किया. इसके बाद से ही ट्रक को किसी ने अगवा कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदक ने अपने दामाद मंजूर और समधी हसमुद्दीन पर ट्रक को गायब करने का आरोप लगाया था. आवेदन के आलोक में पुलिस तभी से ही मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता युगल सिंह ने बुधवार की रात को इसरी बाजार मंे छापेमारी कर मंजूर को गिरफ्तार किया, वहीं गुरुवार को पुलिस ने मंजूर को जेल भेज दिया. छेड़खानी का आरोपी भी गया जेलइधर छेड़खानी के आरोप में मुफस्सिल पुलिस ने गुरुवार को गडरमा निवासी उसमान मियां को भी जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि उसमान को भी बुधवार की रात को ही गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version