प्रश्नावली विधि से बच्चों को पढ़ायें शिक्षक : डीइओ

सेवाकालीन प्रशिक्षण के चौथे दिन भी शिक्षकों को सिखाये गये कई गुरचित्र परिचय : 4, 5 – शिक्षकों की क्लास लेती डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया गिरिडीह. माध्यमिक शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण गुरुवार को गिरिडीह बीआरसी में चौथे दिन भी जारी रहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने बच्चों के क्रियाकलाप द्वारा वैज्ञानिक अवधारणाएं विकसित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:04 PM

सेवाकालीन प्रशिक्षण के चौथे दिन भी शिक्षकों को सिखाये गये कई गुरचित्र परिचय : 4, 5 – शिक्षकों की क्लास लेती डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया गिरिडीह. माध्यमिक शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण गुरुवार को गिरिडीह बीआरसी में चौथे दिन भी जारी रहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने बच्चों के क्रियाकलाप द्वारा वैज्ञानिक अवधारणाएं विकसित करने पर स्वयं क्लास ली. उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रश्नावली विधि से बच्चों को पढ़ायें. मूल्यांकन के समय शिक्षक छात्रों से पाठ्यक्रम के साथ-साथ आनंदायी व आकर्षक भाषा का प्रयोग करें. क्योंकि छात्र जब बंद कमरे में पढ़ते हैं तो उनकी भाषा भी सुरुचिपूर्ण होनी चाहिए. डीइओ ने बताया कि अन्य प्रशिक्षकों ने भी विज्ञान के पठन-पाठन कार्य में हो रही कठिनाइयां व समाधान पर अपने वक्तव्य भी दिये. उन्होंने बताया कि सेवाकालीन प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को होगा.

Next Article

Exit mobile version