विद्यालय में घुस शिक्षिका को धमकाया
गावां : प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय माल्डा में बुधवार शाम दो युवक परिसर के अंदर घुस आये और फिजिकल शिक्षिका के साथ अनर्गल बातचीत करते हुए धमकी दी. विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि युवक नशे में धुत थे. बाइक से आये थे. वे इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक युवक विकलांग है. इसी […]
गावां : प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय माल्डा में बुधवार शाम दो युवक परिसर के अंदर घुस आये और फिजिकल शिक्षिका के साथ अनर्गल बातचीत करते हुए धमकी दी. विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि युवक नशे में धुत थे.
बाइक से आये थे. वे इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक युवक विकलांग है. इसी प्रकार गुरुवार को भी प्रात: 6.30 बजे एक युवक परिसर में घुस आया. अंदर चापानल से पानी पीने के बाद वह होस्टल घुसने का प्रयास करने लगा. रसोइया ने जब रोका तो वह बहस करने लगा. अपने किसी साथी को फोन कर सूचना दी कि हम अंदर आ गये हैं, तुमलोग भी आओ. बाद में अन्य शिक्षिकाओं के आने के बाद वह भाग खड़ा हुआ. उस समय विद्यालय का गार्ड मौजूद नहीं था.
मामले की सूचना पर एसआइ प्रशांत कुमार विद्यालय पहुंचे व मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.