लायंस क्लब ने लगाया नेत्र जांच शिविर
शिविर में ऑपरेशन के लिए चुने गये सौ मरीजचित्र परिचय-गिरिडीह. लायंस क्लब गिरिडीह की ओर से रविवार को नवजीवन नर्सिंग होम में नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इसमें मोतियाबिंद के मरीजों की जांच नि:शुल्क की गयी. शिविर में 200 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जांच के बाद 100 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया. […]
शिविर में ऑपरेशन के लिए चुने गये सौ मरीजचित्र परिचय-गिरिडीह. लायंस क्लब गिरिडीह की ओर से रविवार को नवजीवन नर्सिंग होम में नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इसमें मोतियाबिंद के मरीजों की जांच नि:शुल्क की गयी. शिविर में 200 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. जांच के बाद 100 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया. 22 फरवरी को चुने गये मरीजों का ऑपरेशन डा. प्रभात कुमार करेंगे. यह जानकारी क्लब के पीआरओ अनिल अग्रवाल ने दी. शिविर को सफल बनाने में संजय सिंह, डा. दीपक बगेडि़या, राजेश गुप्ता, अशोक बगेडि़या, धु्रव संथालिया, संजय कुमार, राजेश छापरिया, प्रकाश गोयनका, प्रवीण बगेडि़या, तेज लाल वर्मा, दिनेश वर्मा आदि ने सराहनीय योगदान दिया.