चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र परिचय-1. शिविर में ऑपरेशन करते चिकित्सकगिरिडीह. रोटरी गिरिडीह के तत्वावधान में कान, नाक एवं गला के रोगों से संबंधित जारी चार दिवसीय चिकित्सा शिविर 16 फरवरी तक चलेगा. रोटरी नेत्र चिकित्सालय में जारी शिविर में कोलकाता के डा. रंजन राय चौधरी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है. रोटरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 8:04 PM

चित्र परिचय-1. शिविर में ऑपरेशन करते चिकित्सकगिरिडीह. रोटरी गिरिडीह के तत्वावधान में कान, नाक एवं गला के रोगों से संबंधित जारी चार दिवसीय चिकित्सा शिविर 16 फरवरी तक चलेगा. रोटरी नेत्र चिकित्सालय में जारी शिविर में कोलकाता के डा. रंजन राय चौधरी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है. रोटरी के मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि शिविर में लगभग पांच सौ लोग रजिस्ट्रर्ड हैं. शिविर के तीसरे दिन रविवार को लगभग 300 लोगों की जांच एवं इलाज किया जा चुका है. कान से संबंधित रोगों की जांच ऑडियोमेटरी मशीन से हो रही है. जांच के दौरान आवश्यकता पड़ने पर मरीजों का ऑपरेशन भी हो रहा है. कहा कि शिविर में डा. चौधरी के अलावे डा. परितोष सेन गुप्ता के साथ मेडिकेम टीम के सदस्य भी इलाज कर रहे हैं. जांच शिविर को सफल बनाने में शिविर के संयोजक सुभाष घोष, पीयूष मुसद्दी नरेेंद्र सिंह, विकास बगेडि़या, विनोद जैन, डा. मो आजाद, डा. विनय गुप्ता, चरणजीत सिंह सलूजा, विजय सिंह, रोहित जैन, सुमित बगेडि़या, मनीष तर्वे, मनजीत सिंह, रंजीत खंडेलवाल, राजेश जालान, राजन जैन, नवीन सेठी, अजय जैन, सुरेन्द्र प्रसाद समेत कई लोग लगे हुए है.

Next Article

Exit mobile version