‘चिलखारी एक दर्द’ का शुभ मुहूर्त समारोह

चित्र परिचय-5. फिल्म के मुहूर्त समारोह में विधायक निर्भय शहाबादी ने किया दीप प्रज्जवलितगिरिडीह. आदित्य राज एंड जोहार झारखंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली हिंदी फीचर फिल्म ‘चिलखारी एक दर्द’ का शुभ मुहूर्त एक समारोह आयोजित कर किया गया. शुभ मुहूर्त समारोह का उद्घाटन गिरिडीह विधायक निर्भय शहाबादी ने किया. मौके फिल्म निर्माता ब्रजमोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 8:04 PM

चित्र परिचय-5. फिल्म के मुहूर्त समारोह में विधायक निर्भय शहाबादी ने किया दीप प्रज्जवलितगिरिडीह. आदित्य राज एंड जोहार झारखंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली हिंदी फीचर फिल्म ‘चिलखारी एक दर्द’ का शुभ मुहूर्त एक समारोह आयोजित कर किया गया. शुभ मुहूर्त समारोह का उद्घाटन गिरिडीह विधायक निर्भय शहाबादी ने किया. मौके फिल्म निर्माता ब्रजमोहन तुरी ने कहा कि यूनिट के सामूहिक प्रयास से फिल्म की शूटिंग रांची, गिरिडीह में होगी. कलाकारों को डेट लोकेशन व स्क्रप्टि आदि की जानकरी दे दी गयी है. निर्देशक संजय भारती ने कहा कि फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता अली खान समेत दिनेश देवा, शिवानी, लावोनी चक्रवर्ती ने अपनी समेत कई हैं. गायक उदित नारायण, इंदु सोनाली, मोहन राठौर, सुप्रिया जोशी, दिवानंद प्रसाद, मानस कुमार मनु व भावना सेठ ने अपनी आवाज दी है. फिल्म में कैमरामेन के रुप में राजू रंजन हैं, जबकि फिल्म का संगीत दिलीप सेन-समीर सेन के भाई गुणवंत सेन ने दी है. मुहूर्त समारोह में मुख्य रूप से दिवानंद प्रसाद, अक्षय राज, संतोष कुशवाहा, मो. जावेद, अनिकेत तिवारी, शिबू साव, उमर हसनैन, कुमोद राज, सुनील मंथन, अविनाश प्रसाद, सिलास सिंह, दीपक गोस्वामी, मंजीत, संजीत, अमर कुमार, भावना सेठ, वरुण सिन्हा, नागेश्वर राय, गौतम सागर, सुरेश लाल, रोहित राज, महेश अमन, किशन मंडल, मानस कुमार मनु, उत्तम चक्रवर्ती, कवींद्र, प्रिया, महेश पंडित, आयुष रंजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version