महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर

देवरी. देवरी प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. महाशिवरात्रि के अवसर पर देवरी प्रखंड के देवपहाड़ी शिव मंदिर, लकड़गढ़ा शिव मंदिर, जीरासनधाम शिव मंदिर, बेलकुशी महादेव मंदिर सहित तिलैयडीह स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर, जलखरियोडीह स्थित शिव मंदिर, नावाडीह शिव मंदिर, देवरी स्थित शिव मंदिर आदि स्थानों पर अवस्थित शिव मंदिरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:04 PM

देवरी. देवरी प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. महाशिवरात्रि के अवसर पर देवरी प्रखंड के देवपहाड़ी शिव मंदिर, लकड़गढ़ा शिव मंदिर, जीरासनधाम शिव मंदिर, बेलकुशी महादेव मंदिर सहित तिलैयडीह स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर, जलखरियोडीह स्थित शिव मंदिर, नावाडीह शिव मंदिर, देवरी स्थित शिव मंदिर आदि स्थानों पर अवस्थित शिव मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा शिव-पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी में श्रद्धालु जुटे हैं. इस अवसर पर चतरो में शिव भक्तों के द्वारा भगवान शिव के बरात की आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. इधर देवरी प्रखंड के देवपहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में मेला का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version