सरकारी विभागों पर 32 लाख का बिजली बिल बकाया

राजधनवार. एक तरफ अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण जहां धनवार क्षेत्र हलकान है, वहीं आये दिन बाजार की पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है तथा पेयजल आपूर्ति विभाग धनवार के चार कनेक्शन पर लगभग 17 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बिरनी पर लगभग चार लाख, टेलीफोन विभाग पर पांच लाख 85 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:04 PM

राजधनवार. एक तरफ अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण जहां धनवार क्षेत्र हलकान है, वहीं आये दिन बाजार की पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है तथा पेयजल आपूर्ति विभाग धनवार के चार कनेक्शन पर लगभग 17 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बिरनी पर लगभग चार लाख, टेलीफोन विभाग पर पांच लाख 85 हजार, धनवार थाना पर 57 हजार, रेफरल हॉस्पिटल धनवार पर 64 हजार, बिरनी स्वास्थ्य विभाग पर लगभग 19 हजार, धनवार व बिरनी के पशु चिकित्सा विभाग पर 54 हजार, धनवार प्रखंड कार्यालय पर लगभग एक लाख 69 हजार व बिरनी प्रखंड कार्यालय पर दो लाख 18 हजार सहित 32 लाख से अधिक बिजली बिल सरकारी कार्यालयों पर बकाया चल रहा है. इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता राजकिशोर चौधरी ने बताया कि कुछ विभागों से समंजन तथा शेष से वसूली के लिए बोर्ड से निर्देश मिला है. इसकी पहल चल रही है.