22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कैप वेलोसिटी बीइंग ह्युमन ने चलाया जागरूकता अभियान

चित्र परिचय-29. ग्रामीणों को जानकारी देते छात्र-छात्राएंपरातडीह में मिला सहयोग का आश्वासनगिरिडीह. स्वयं पढ़ते हुए ग्रामीण बच्चों को पढ़ाने की मुहिम के तहत स्कैप वेलोसिटी बीइंग ह्युमन के ओम प्रकाश रमन के नेतृत्व में रविवार को परातडीह पंचायत के पांच नंबर गांव में जागरूकता अभियान चलाया. जागरूकता अभियान में दर्जनों छात्र छात्राओं ने घर-घर जाकर […]

चित्र परिचय-29. ग्रामीणों को जानकारी देते छात्र-छात्राएंपरातडीह में मिला सहयोग का आश्वासनगिरिडीह. स्वयं पढ़ते हुए ग्रामीण बच्चों को पढ़ाने की मुहिम के तहत स्कैप वेलोसिटी बीइंग ह्युमन के ओम प्रकाश रमन के नेतृत्व में रविवार को परातडीह पंचायत के पांच नंबर गांव में जागरूकता अभियान चलाया. जागरूकता अभियान में दर्जनों छात्र छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा के विकास का पाठ पढ़ाया. इस दौरान अभियान के सहयोग का आश्वासन देते हुए चेतु दास, कृपाल दास, शंकर दास, फागु दास, विजय पासवान, केसो दास, भूषण दास व त्रिभुवन दास ने क्रमश: नगद राशि, कॉपी, कलम आदि के लिये राशि देने की घोषणा की. इस क्रम में अभियान में लगे बच्चों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित भी किया गया. विदित हो कि ओम प्रकाश रमन के नेतृत्व में हेठलापीठ में सीनियर छात्र छात्राओं द्वारा जूनियर छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाता है. श्री रमन ने कहा कि हमारा उद्देश्य अन्य गांवों में ऐसा ही अभियान चलाया जाये ताकि शिक्षा का स्तर बढ़ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें