बगोदर पुलिस ने अगवा ट्रक के साथ एक अपराधी को पकड़ा
तसवीर 16 बागो 1 में : जब्त ट्रकबगोदर. बगोदर पुलिस ने सोमवार को अगवा ट्रक (जेएच05एएस-9924) के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़ाये अपराधी को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है. यह जानकारी बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने दी है़ श्री सिंह ने बताया कि जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा […]
तसवीर 16 बागो 1 में : जब्त ट्रकबगोदर. बगोदर पुलिस ने सोमवार को अगवा ट्रक (जेएच05एएस-9924) के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़ाये अपराधी को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है. यह जानकारी बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने दी है़ श्री सिंह ने बताया कि जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा के पास से 13 फरवरी को कुछ अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर ट्रक (जेएच05एएस-9924)को अगवा कर लिया था, वहीं ट्रक के चालक व उप चालक को अपराधियों ने बोलेरो में बैठा कर कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर पुलिस ने जीटी रोड के पास से अगवा किये गये ट्रक को बरामद किया. साथ ही एक अपराधी अजय कुमार मंडल पिता स्व फूलचंद मंडल को गिरफ्तार किया. अजय डुमरी थाना क्षेत्र के मंडोरी का रहने वाला बताया जा रहा है. अजय को बगोदर पुलिस ने गिरिडीह जेल भेज दिया है़