चित्र परिचय-12. ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन करते ग्रामीणगांडेय. आधार कार्ड के प्रोत्साहन राशि के लिये कई माह से चक्कर लगा रहे ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड परिसर में जमकर हंगामा किया. पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंडित के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत बीडीओ से की. वहीं विलंब से पहुंचे पंचायत सचिव का घेराव भी किया. इस दौरान ग्रामीण गुरुदयाल महतो, नीलकंठ यादव, प्रसादी पंडित, तुलसी पंडित, गेंदा देवी, राधा देवी, मंझली देवी, बड़की किस्कू, राजेंद्र वर्मा, चरकु वर्मा, वासुदेव यादव, नकुल महतो, झलिया देवी, विनोद बेसरा आदि ने बताया कि बीपीएल कार्डधारक परिवार को आधार कार्ड बनाने के बाद प्रोत्साहन राशि के रूप में सौ-सौ रुपये दिये जाने का प्रावधान है. लेकिन पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण आज तक ग्रामीणों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली. . शिकायत पर बीडीओ ने लगायी फटकारग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ कपिल कुमार ने पंचायत सचिव को फटकार लगायी. बाद में बीडीओ के निर्देश पर पंचायत समिति सदस्य के समक्ष ग्रामीणों के बीच राशि का वितरण किया गया.
लेटेस्ट वीडियो
प्रोत्साहन राशि के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा
चित्र परिचय-12. ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन करते ग्रामीणगांडेय. आधार कार्ड के प्रोत्साहन राशि के लिये कई माह से चक्कर लगा रहे ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड परिसर में जमकर हंगामा किया. पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंडित के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत बीडीओ से […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
