गोंदलीटांड़ में ग्राम सभा सप्ताह का आयोजन

गिरिडीह. सदर प्रखंड के बजटो पंचायत अंतर्गत गोंदलीटांड़ में सोमवार को वनाधिकार ग्राम सभा सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गोंदलीटांड़, नारायणपुर, सिमरिया, चेंगरबासा, महुआटांड़, मिर्जाडीह के लोगों ने भाग लिया. सभा का संचालन पैक्स के प्रखंड समन्वयक रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया. रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिस जंगल की जमीन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

गिरिडीह. सदर प्रखंड के बजटो पंचायत अंतर्गत गोंदलीटांड़ में सोमवार को वनाधिकार ग्राम सभा सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गोंदलीटांड़, नारायणपुर, सिमरिया, चेंगरबासा, महुआटांड़, मिर्जाडीह के लोगों ने भाग लिया. सभा का संचालन पैक्स के प्रखंड समन्वयक रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया. रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिस जंगल की जमीन पर हम जोत-आबाद करते आ रहे हैं, वनाधिकार 2008 के तहत उस जमीन का मालिकाना हक मिल सकेगा. इसके लिए अधिनियम के तहत दिये गये नियमों को प्राप्त करना होगा. तभी आदिवासी व गैर आदिवासियों को जमीन का मालिकाना हक मिल सकेगा. याकूब अंसारी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस अधिकार को पाने के लिए वर्षों संघर्ष किया. इसका फल आज हमें मिल रहा है. उन्होंने अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समिति को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया. रामदेव विश्वबंधु ने कहा कि लोगों को जागरूक व संवेदनशील बनाने की जरूरत है. तभी हम परिणाम पा सकते हैं. अधिवक्ता राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि समिति के लोग निजी दावेदारी के साथ-साथ सामूहिक दावेदारी करें. धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार कुशवाहा ने किया. मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष याकूब अंसारी, वनाधिकार मंच के राज्य प्रभारी रामदेव विश्वबंधु, पैक्स के जिला समन्वयक बैजनाथ प्रसाद बैजू, क्षेत्रीय कार्यकर्ता अनिल प्रसाद वर्मा, राजकिशोर प्रसाद, मुखिया जनार्दन प्रसाद साव, पंसस अर्जुन प्रसाद वर्मा, मेघलाल प्रसाद वर्मा, पंकज वर्मा, जगरनाथ महतो, संतोष वर्मा, विनोद महतो, रामेश्वर मांझी, चरका टुडू, सोमरा टुडू, नीलमुणि देवी, कंचन देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version