सदस्यता अभियान चलायेगी जिला लोक समिति
गिरिडीह. प्रगतिशील युवा केंद्र के सभागार में जिला लोक समिति की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता प्रवीण चरण पहाड़ी ने की. इस दौरान समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण जंगल उजड़ रहे हैं. सरकार कॉरपोरेट कंपनियों के पक्ष में नीतियां बना रही है. बैठक में […]
गिरिडीह. प्रगतिशील युवा केंद्र के सभागार में जिला लोक समिति की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता प्रवीण चरण पहाड़ी ने की. इस दौरान समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण जंगल उजड़ रहे हैं. सरकार कॉरपोरेट कंपनियों के पक्ष में नीतियां बना रही है. बैठक में संगठन विस्तार, वर्तमान सामाजिक व राजनीतिक परिस्थिति और भावी कार्यक्रमों पर परिचर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि संगठन विस्तार के लिये सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इसी कड़ी में 12 मार्च को जिला स्तरीय सम्मेलन के आयोजन किया जाएगा. बैठक में पीएन शर्मा, विजेंद्र कुमार सिन्हा, राजेश कुमार राय, गोपाल राणा, चंद्रशेखर कुमार समेत कई मौजूद थे.