13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा

देवरी. पंचायत समिति की मासिक बैठक सोमवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख सुमित्रा देवी ने की. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. सोना सोबरन योजना के तहत आवंटित धोती-साड़ी व लुंगी 20 फरवरी तक वितरित करने तथा नव निबंधित पैक्स […]

देवरी. पंचायत समिति की मासिक बैठक सोमवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख सुमित्रा देवी ने की. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. सोना सोबरन योजना के तहत आवंटित धोती-साड़ी व लुंगी 20 फरवरी तक वितरित करने तथा नव निबंधित पैक्स का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. मुखिया रामनारायण दास ने कहा कि नेकपुरा पंचायत के देवपहाड़ी स्वास्थ्य उप केंद्र प्रतिदिन नहीं खुलता है. जमडीहा के पंसस निवारण चंद्र राय ने अनौपचारिक शिक्षा कर्मियों की सेवानिवृत्ति की सूची जिला को भेजने की मांग की. बैठक में बीडीओ रवींद्र चौधरी, पूर्व विधायक चंद्रिका महथा, उप प्रमुख क्रांति देवी, पंसस धोकल दास, अख्तर अंसारी, भीमलाल राणा, बालेश्वर हाजरा, गेबेरियल मरांडी, शिवशंकर साव, राधा देवी, प्रदीप हांसदा, मुखिया छोटू साव, दशरथ रविदास, विधायक प्रतिनिधि बनारस प्रसाद सिंह, बीइइओ अजय कुमार सिंह, जेएसएस बदरे वकार, कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, बीसीओ अशोक पाठक, राकेश कुमार, पर्यवेक्षिका किरण प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें