विस्थापितों के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग
गिरिडीह. गिरिडीह कोलियरी के विस्थापित मोरचा (लेंड लूजर समिति) ने मंगलवार को सीएमडी गोपाल सिंह को ज्ञापन सौंप कर विस्थापितों के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते […]
गिरिडीह. गिरिडीह कोलियरी के विस्थापित मोरचा (लेंड लूजर समिति) ने मंगलवार को सीएमडी गोपाल सिंह को ज्ञापन सौंप कर विस्थापितों के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है.
सीएमडी को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से अरविंद कुमार साहू, रवि कुमार, मुख्तार अंसारी, तेजलाल मंडल, पवन कुमार, ईश्वर दास, बालगोविंद साहु, प्रदीप कुमार सिंह, रामा हजाम, छोटू दास ने कहा है कि गिरिडीह प्रबंधन द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इनमें से कई को नौकरी दी गयी है. जबकि कई को नियोजन का आश्वासन दिया गया था. परंतु अभी तक कुछ नहीं किया गया है.
उक्त मांग को लेकर विस्थापित मोरचा की ओर से लगातार आंदोलन किया जाता रहा है. फिर भी प्रबंधन की ओर से कागजी प्रक्रिया की बात कह कर सिर्फ टाल-मटोल की नीति अपनायी जा रही है. मोरचा ने जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है. बताया जाता है कि सीएमडी द्वारा इस मामले में आश्वासन दिया गया है.