गिरिडीह : चोरों ने नगर थाना इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात चोरों ने नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड स्थित ही एंड सी नामक कपड़ा दुकान से हजारों रुपये के कपड़े की चोरी कर ली.
इसके बाद चोर सामान को जिला से बाहर ले जाने के लिए गिरिडीह–मधुपुर ट्रेन में जा बैठे. यही पर इन चोरों की किस्मत ने दगा दे दिया. इन अपराधियों की संदिग्ध गतिविधि को देख कर जीआरपी को शक हुआ.
जीआरपी के जवानों ने ट्रेन पर रखे गये चोरी के सामान के बाबत पूछताछ की तो सामान की रेकी कर रहे चार चोरों में से दो खिसक गये, लेकिन दो चोर दबोच लिये गये. पकड़े गये चोरों में झरियागादी निवासी राजन राम और तेलोडीह निवासी मो जसीम शामिल है. इन दोनों ने उक्त दुकान में चोरी की बात भी स्वीकार ली है.
पुलिस को यह भी बताया है कि इस घटना को अंजाम देने में 6 नंबर पेसराबहियार निवासी मो सलमान उर्फ बोधा तथा झरियागादी निवासी मो छोटू भी शामिल है. इधर, उक्त दुकान के प्रोपराइटर संजीत कुमार गुप्ता ने बताया की चोरों ने उनके दुकान से लगभग एक लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है.
वहीं पकड़े गये दोनों चोरों को जीआरपी ने जेल भेज दिया है. इस मामले में जीआरपी गिरिडीह द्वारा कांड संख्या 33/13 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.