20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह व डुमरी विस क्षेत्र की 740 बूथों पर 3256 मतदान कर्मी किये जायेंगे तैनात

गिरिडीह लोकसभा के लिए गिरिडीह और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित बूथों में जिला प्रशासन ने मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस क्षेत्र के कुल 740 बूथों पर 3256 मतदान कर्मियों की तैनाती की जायेगी.

गिरिडीह लोकसभा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी, 25 मई को मतदान 23. गिरिडीह. 25. पत्रकारों से बातचीत करते डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी संवाददाता, गिरिडीह गिरिडीह लोकसभा के लिए गिरिडीह और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित बूथों में जिला प्रशासन ने मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस क्षेत्र के कुल 740 बूथों पर 3256 मतदान कर्मियों की तैनाती की जायेगी. इसमें से लगभग 296 मतदान कर्मियों को सुरक्षित में रखा गया है जिन्हें विशेष परिस्थिति में बूथों पर तैनात किया जायेगा. गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा के चुनाव में गिरिडीह जिले से कुल 6,12,529 मतदाता भाग लेंगे. शेष मतदाता धनबाद और बोकारो जिले से हैं. गिरिडीह जिला के गिरिडीह व डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 3,13,509 पुरुष मतदाता और 2,99,015 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि पांच मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. 8,952 दिव्यांग मतदाता चिह्नित गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में गिरिडीह और डुमरी विधानसभा क्षेत्र से कुल 8,952 दिव्यांग मतदाता के रूप में चिह्नित किये गये हैं. इनमें से 4,716 पुरुष और 4,236 महिला मतदाता हैं. श्री लकड़ा ने बताया कि दिव्यांग मतदाता समेत बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को बूथों पर प्राथमिकता दी जायेगी. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए ट्राय साइकिल की व्यवस्था हर बूथों पर की गयी है. इसके अलावे बूथों पर मतदाताओं को परेशानी न हो, उसके लिए कतार में मतदाताओं को खड़ा करने के लिए छात्रों से भी सहयोग लिया जा रहा है. सभी बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था श्री लकड़ा ने बताया कि सभी बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. गिरिडीह और डुमरी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर होने वाले मतदान की सारी प्रक्रिया कंट्रोल रूम से देखा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि कोडरमा लोकसभा चुनाव में वेब कास्टिंग की व्यवस्था काफी कारगर सिद्ध हुई है. कहा कि कोडरमा में मतदान के दौरान हर बूथों पर होने वाले गतिविधियों की जानकारी जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों को मिल रहा था. 97 बूथों की पोलिंग पार्टी को कलस्टर से किया जायेगा रवाना डीसी ने बताया कि 740 में से 97 बूथों की पेट्रोलिंग पार्टी को सबसे पहले 14 कलस्टरों में पहुंचाया जायेगा. इन कलस्टरों से पोलिंग पार्टी मतदान के दिन कलस्टर से बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचेगी. सुरक्षा कारणों से गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में 70 और डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 27 ऐसे बूथों को चिह्नित किया गया है. बताया कि इनमें से 54 बूथों की पार्टी मतदान के बाद कलस्टर में जमा होगी, जबकि शेष 43 बूथों की पोलिंग पार्टी मतदान के दिन ही इवीएम लेकर चास मतगणना केंद्र में बनाये गये स्ट्रांग रूम में पहुंचेगी. सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की होगी तैनाती : एसपी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव के दौरान बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. बताया कि इस दौरान सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की जायेगी. कुल 40 कंपनी सशस्त्र बल लगाये जा रहे हैं, जिसमें 30 कंपनी सीआरपीएफ की होगी. उन्होंने बताया कि पूरे व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सुपर जोन, जोन और सेक्टर में इलाके को बांटा गया है. गिरिडीह और डुमरी को दो सुपर जोन में बांटा गया है, जबकि कुल 14 जोनल पेट्रोलिंग की तैनाती की जा रही है. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन तीन क्यूआरटी की टीमें होगी जिसमें से एक गिरिडीह मुफस्सिल, एक टीम पीरटांड़ थाना और एक टीम डुमरी थाना क्षेत्र में सक्रिय होगी. बताया कि इसके अलावा एक स्पेशल टीम भी रखी गयी है जो रिजर्व में होगी और विशेष परिस्थिति में इस टीम का उपयोग किया जायेगा. श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोग निर्भिक होकर मतदान करें. मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस बलों को आवश्यक निर्देश भी दे दिये गये हैं. इसके अलावे चुनाव के पूर्व ही सभी रूट को अभियान चलाकर सेनिटाइज कर दिया गया है. संदिग्ध लोगों को पूर्व में भी हिरासत में लिया जा चुका है. कुल 1691 पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ है मतदान : विशालदीप पोस्टल बैलेट सेल के वरीय पदाधिकारी सह गिरिडीह नगर निगम के प्रशासक विशालदीप खलको ने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए कुल चार केंद्र बनाये गये हैं. गिरिडीह लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए कुल 2891 मतदाताओं को पोस्टल बैलेट निर्गत किया गया है. इनमें से अब तक 1691 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है. मतदान की प्रक्रिया डिस्पैच के दिन तक जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि महेशलुंडी में स्थित डिस्पैच सेंटर से ही सभी पोलिंग पार्टी को बूथों के लिए रवाना किया जायेगा. कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पोस्टल बैलेट बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें