जमीन पर कब्जा मिलते ही चहक उठे महादलित परिवार

हाजीपुर : वर्षो से अपनी जमीन से बेदखल लोगों में खुशी का ठिकाना न रहा, जब प्रशासनिक अमले ने उन्हें जमीन पर कब्जा दिलाया. जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन भूमि दखल-दहानी से दर्जनों गरीब एवं भूमिहीन परिवारों में खुशियां लौट आयी है. मुद्दतों बाद अपने हिस्से की जमीन मिलने से लोगों में संतोष का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:00 AM
हाजीपुर : वर्षो से अपनी जमीन से बेदखल लोगों में खुशी का ठिकाना न रहा, जब प्रशासनिक अमले ने उन्हें जमीन पर कब्जा दिलाया. जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन भूमि दखल-दहानी से दर्जनों गरीब एवं भूमिहीन परिवारों में खुशियां लौट आयी है. मुद्दतों बाद अपने हिस्से की जमीन मिलने से लोगों में संतोष का भाव है.
लालगंज में दिलाया दखल कब्जा : लालगंज अंचल में भूमि दखल अभियान का असर तब दिखाई पड़ा, जब एक गांव के 28 परिवारों की डेढ़ दशक से दबंगों के कब्जे में पड़ी जमीन मुक्त करायी गयी. अंचल की युसूफपुर पंचायत के एतवारपुर निजामत गांव के 18 महादलित परिवारों को एक-एक एकड़ एवं 10 दलित परिवारों को 50-50 डिसमिल जमीन पर दखल कब्जा दिलाया गया. इन परिवारों को वर्ष 1988-89 में खेसरा 1108 से भूमि बंदोबस्त हुई थी, लेकिन दबंगों ने उन पर कब्जा जमा रखा था. अंचल अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी, अंचल निरीक्षक महेंद्र पासवान, राजस्व कर्मचारी हरेंद्र राम एवं पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष ने स्थल पर पहुंच कर दखल कब्जा दिलाया.
भूमिहीनों को मिला बासगीत परचा : लालगंज अंचल की पुरखौली पंचायत में 8 प्रश्रय प्राप्त रैयतों को बासगीत परचा देकर बेदख भूमि पर कब्जा दिलाया गया. सीआइ महेंद्र पासवान ने बताया कि बासगीत परचा पानेवाले सभी आठ परिवार महादलित समुदाय की मुसहर जाति से आते हैं. इन्हें आज तक परचा नहीं मिल पाया था. प्रत्येक परिवार को लगभग तीन डिसमिल जमीन का परचा दिया गया.
इन परिवारों को दिलाया दखल-कब्जा
जुदागी राम, मेथुर राम, दुखा राम, शुकदेव राम, बालेंद्र महरा, महेंद्र राम, भुटाई राम, सुरेंद्र राम, लक्ष्मण राम, साटो राम के पुत्रों, रूपलाल पासवान, तपेश्वर पासवान, बिलेश्वर पासवान, टुन्ना पासवान, राम बाबू पासवान, गोधन पासवान .

Next Article

Exit mobile version