साइबर अपराधी ने उड़ाये 24 हजार रुपये

पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक से भुक्तभोगी ने की शिकायत सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस पीरटांड़ : पुलिस की दबिश के बाद भी साइबर अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी में साइबर अपराध का एक मामला सामने आया. घटना को लेकर भुक्तभोगी चिरकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:01 AM
पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक से भुक्तभोगी ने की शिकायत
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पीरटांड़ : पुलिस की दबिश के बाद भी साइबर अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी में साइबर अपराध का एक मामला सामने आया. घटना को लेकर भुक्तभोगी चिरकी पंचायत के नावाडीह निवासी दौलत महतो ने पंजाब नेशनल बैंक चिरकी के शाखा प्रबंधक के पास शिकायत दर्ज करायी है.
दौलत का कहना है कि वह गुरुवार को एटीएम से पैसा निकालने चिरकी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में गया था. उसे पैसा निकालने की जानकारी नहीं थी. ऐसे में एक व्यक्ति से उसने मदद मांगी और उसी व्यक्ति से पांच सौ रुपये की निकासी भी करवायी. दौलत का कहना है कि गुरुवार की सुबह 10.54 बजे उसने पांच सौ रुपये निकाला था. इसके बाद उसके मोबाइल में प्रात: 11.19 बजे एसएमएस आया कि उसके एटीएम से दस हजार पुन: 11.20 में दस हजार और 11.21 में चार हजार निकाला गया है. दौलत का कहना है कि उसने तुरंत ही मामले की जानकारी मुखिया चांदो लाल को दी. मुखिया के साथ वे शाखा प्रबंधक के पास गये और आवेदन दिया है.
इधर पीएनबी चिरकी शाखा के प्रबंधक आरके सहाय ने कहा कि दौलत के खाते से एटीएम के माध्यम से 24,000 रुपये की निकासी की गयी है. आवेदन मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज की कॉपी रांची भी भेजी गयी है. इस मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version