आग लगने से जली मोटरसाइकिल
बगोदर : जीटी रोड पर साईं मंदिर के समीप गुरुवार को आग लगने से एक मोटरसाइकिल जल गयी़ घटना के संबंध में मोटरसाइकिल चालक गोपाल चौहान ने बताया कि वह औरंगाबाद कोर्ट से धनबाद के बरोरा लौट रहा था. सुबह करीब चार बजे बगोदर थाना से एक किमी दूर जीटी रोड के किनारे कृषि फॉर्म […]
बगोदर : जीटी रोड पर साईं मंदिर के समीप गुरुवार को आग लगने से एक मोटरसाइकिल जल गयी़ घटना के संबंध में मोटरसाइकिल चालक गोपाल चौहान ने बताया कि वह औरंगाबाद कोर्ट से धनबाद के बरोरा लौट रहा था. सुबह करीब चार बजे बगोदर थाना से एक किमी दूर जीटी रोड के किनारे कृषि फॉर्म के समीप मोटरसाइकिल (जेएच10एबी-8027) खड़ी कर शौच के लिए गया था.
इसी बीच अचानक मोटरसाइकिल में आग लग गयी़ इस घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गया़ इस संबंध में गोपाल चौहान ने बगोदर थाना में लिखित शिकायत की है़ बगोदर पुलिस मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आयी है़ गोपाल चौहान ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मनोज नोनिया ग्राम बरोरा थाना धनबाद की थी़ वहीं गाड़ी के डिक्की में एक मोबाइल और कई दस्तावेज भी थे. मोटरसाइकिल शॉट सर्किट से जली या यह किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है़