Giridih News :प्रखंड स्तरीय शिविर में 33 यूनिट ब्लड संग्रह
Giridih News :डिस्ट्रिक हेल्थ सोसायटी के बैनर तले सोमवार को गांडेय प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सोहेल अख्तर व मुखिया मो अकबर ने किया.
डिस्ट्रिक हेल्थ सोसायटी के बैनर तले सोमवार को गांडेय प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सोहेल अख्तर व मुखिया मो अकबर ने किया. रक्तदान की शुरुआत डोकीडीह पंचायत के मुखिया मो अकबर ने किया. मुखिया मो इस्माइल समेत मो अलाउद्दीन, मो शमीम, एमओ नीलेश कुमार, बीपीएम शिवनारायण मंडल, 14वें वित्त के प्रखंड समन्यवक प्रवीण कुमार, स्वास्थ्य विभाग के रमेश मुर्मू, समाजसेवी मुफ्ती मो सईद, भवेश पाठक, राजेंद्र मंडल समेत अन्य ने रक्तदान किया. प्रमुख व प्रशासनिक टीम ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया. शिविर में 33 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर के सफल आयोजन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबु कासिफ, रक्त संग्रह टीम के शंभु महथा, सोहेल अंसारी, सुधीर वर्मा, सरिता कुमारी, विनिता मरांडी, शैलेश कुमार, गुड़िया कुमारी, सीएचसी गांडेय से सीएचओ आकाश रूपम, करण कुमार, रमेश मुर्मू, अनिल बेसरा, जितेंद्र मंडल, मो परवेज, मिठू पाठक, मो मंजर, रितेश पाठक आदि ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है