नियमित बिजली नहीं तो बिल नहीं
बिजली समस्या को लेकर धरना पर बैठे झाविमो कार्यकर्ता, कहा 25 तक दिया जायेगा धरना गावां : बिजली समस्या को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय धरना बिजली कार्यालय के समक्ष सोमवार से शुरू हुआ. बिजली नहीं तो बिल नहीं कार्यक्रम के तहत झाविमो का धरना 25 फरवरी तक जारी रहेगा. धरना पर बैठे झाविमो […]
बिजली समस्या को लेकर धरना पर बैठे झाविमो कार्यकर्ता, कहा
25 तक दिया जायेगा धरना
गावां : बिजली समस्या को लेकर झाविमो कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय धरना बिजली कार्यालय के समक्ष सोमवार से शुरू हुआ. बिजली नहीं तो बिल नहीं कार्यक्रम के तहत झाविमो का धरना 25 फरवरी तक जारी रहेगा. धरना पर बैठे झाविमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रखंडवासी बिजली की लचर व्यवस्था से त्रस्त हैं. 24 घंटे में मुश्किल से दो-तीन घंटे ही बिजली मिल पाती है. पूर्व में भी पार्टी की ओर से बिजली कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया था.
पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि दो से तीन माह में व्यवस्था दुरुस्त कर ली जायेगी. लेकिन दो माह का समय बीतने को है बावजूद इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. सोमवार को काउंटर पर बिजली कर्मी बैठे थे लेकिन बिल जमा करने वाले नदारद दिखे. मौके पर अरविंद गुप्ता, मुन्ना सिंह, संजय पासवान, सहदेव साव, शैलेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, नवनीत सिंह, कांग्रेस यादव, मनोज यादव, केदार वर्णवाल, राजेंद्र मिस्त्री एवं धनेश्वर यादव समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वहाब खान व संचालन विजय यादव ने किया.
बिना बिजली दिये आ रहा है बिल
हड़हड़ा गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंच पायी है लेकिन मो. इकबाल, बारीक मियां, हनीफ मियां, मंसुर मियां, वसी मियां, बाबु मियां, अल्लाउद्दीन एवं महाबली मियां समेत कई लोगों के नाम से बिजली बिल आ रहा है. इसी प्रकार हरिहरपुर गांव में मुकेश सोनार, राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि बिना बिजली ही बिल थमा दिया जा रहा है.